Thirsty Bird Video: होली खत्म होने के बाद देश के कई इलाकों में एकाएक बेतहाशा गर्मी पड़ने लगी है. गर्मी आते ही इंसान तो अपनी व्यवस्था कर लेते हैं, लेकिन पशु-पक्षियों का जीना मुहाल हो जाता है. पशु-पक्षियों के लिए सबसे ज्यादा समस्या होती है अपनी प्यास बुझाने की. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक चिड़िया भीषण गर्मी में प्यास से बेहाल नजर आ रही है.
बेहोशी की हालत में पहुंच गई थी चिड़िया
वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्यास की वजह से चिड़िया लगभग बेहोशी की हालत में पहुंच गई है. इसके बाद एक शख्स चिड़िया को बोतल से पानी पिलाता नजर आ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही चिड़िया को पानी मिलता है, अचानक से एक 'जादू' होता है और चिड़िया फिर से जी उठती है. वीडियो इतना जबरदस्त है, जिसे देखने के बाद आप भी खुश हो जाएंगे. साथ ही आप चिड़िया को पानी पिलाने वाले शख्स की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.
Few drops of water, if it could write out its own history … pic.twitter.com/aGjZADYYD6
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 8, 2022
0 Comments