About Me

हॉलिवुड की हसीनाओं ने अक्षय कुमार के गाने पर किया परफॉर्म, दिल लूट लेंगी लिली सिंह और ड्रयू बैरीमोर

 

कनैडियन कमीडियन लिली सिंह (Lilly Singh) हाल में हॉलिवुड स्टार ड्रयू बैरीमोर (Drew Barrymore) के टॉक शो में पहुंची। इस दौरान दोनों ने बॉलिवुड स्टार अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के मशहूर गाने 'चुरा के दिल मेरा' पर एक लिपसिंक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।







ड्रयू बैरीमोर और लिली सिंह ने शानदार किया है परफॉर्म
बॉलिवुड के गानों की दीवानगी हॉलिवुड तक भी पहुंच चुकी है। इस बात का सबूत भारतीय मूल की कनैडियन कमीडियन लिली सिंह (Lilly Singh) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। लिली ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ हॉलिवुड स्टार ड्रयू बैरीमोर (Drew Barrymore) के साथ मशहूर बॉलिवुड सॉन्ग पर लिपसिंक करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है।
लिली ने यह वीडियो तब रिकॉर्ड किया जब वह ड्रयू बैरीमोर के शो पर गेस्ट के तौर पर आई थीं। वीडियो में लिली और ड्रयू दोनों अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के सुपरहिट गाने 'चुरा के दिल मेरा' पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में खासतौर पर ड्रयू बैरीमोर के एक्सप्रेशंस फैन्स को काफी पसंद आ रहे हैं। देखें, इनका मजेदार वीडियो:

Post a Comment

0 Comments