About Me

जाने-माने बिजनेसमैन ने बताया शादी के बाद कैसे महकता है बेडरूम, लोग बोले- एकदम सही कहा सर!

 

हाल में ही गोयनका ने शादी के बाद बेडरूम से आने वाली खुशबू पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसे पढ़ने के बाद बहुत से विवाहित जोड़ों ने कहा कि सरजी आप बिलकुल सही कह रहे हो, तो कुछ ने इस मामले पर हंसी-ठिठोली भी की! बता दें, गोयनका को ट्विटर पर 1.7 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं।



Harsh Goenka Viral Tweet: देश के जाने-माने बिजनसमैन और आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका सोशल मीडिया की दुनिया में खूब पॉपुलर हैं। उनके ट्वीट्स को वायरल होते देर नहीं लगती। बोले तो पब्लिक उनके मजेदार और जिंदगी का फलसफा समझाने वाले ट्वीट्स का बेसब्री से इंतजार करती है! हाल में ही गोयनका ने शादी के बाद बेडरूम से आने वाली खुशबू पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसे पढ़ने के बाद बहुत से विवाहित जोड़ों ने कहा कि सरजी आप बिलकुल सही कह रहे हो, तो कुछ ने इस मामले पर हंसी-ठिठोली भी की! बता दें, गोयनका को ट्विटर पर 1.7 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं।

शादी के बाद बेडरूम कैसे महकता है?

Post a Comment

0 Comments