About Me

Summer look में नज़र आई Samantha Ruth Prabhu, फैंस के उड़े होश

 



अपनी Acting से फैंस के दिलों में राज करने वाली समांथा रूथ अपने fans से social media के जरिए जुडी रहती है Samantha Ruth ने परसनल instagram अकाउंट से photo share की है. फोटो में समांथा रूथ ने कलरफुल आउटफिट पहना है जिसमें वो बहुत ही सुन्दर दिख रही है साथ ही कैप्शन में उन्होंने सूरजमुखी के फूल का स्टिकर भी लगाया है. फोटो को बहुत लाइक्स मिल रहे है फैंस को समांथा रूथ का ये लुक बहुत पसंद आया है.



सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुडी रहने वाली समांथा रूथ प्रभु अपनी परसनल लाइफ और रोल लाइफ शेयर करती रहती है. समांथा रूथ प्रभु ने अभी अभी अपनी समर लुक में फोट शेयर की है जिसमे वो बहुत ही सुन्दर दिखाई दे रहे है. समांथा रूथ प्रभु के समर लुक को फैंस और फ्रेंड्स का बहुत प्यार मिल रहा है. फैंस लिखे के साथ साथ कमेंट भी कर है. फोटो पर दिल का इमोजी कमेंट करते हुए साउथ एक्टर दग्गुबाती वेंकटेश की बेटी आश्रिता दग्गुबाती ने भी प्यार दिया है.




समांथा रूथ प्रभु एक्ट्रेस के साथ साथ fitness फ्रीक भी है. Samantha Ruth prabhu ने हाई ऑक्टेन workout सेशन के लिए बॉलीवुड एक्टर Arjun Kapoor को चैलेंजभी किया था. सामंथा ने 'थैंक्यू टाइगर श्रॉफ. मुझे चैलेंज करने के लिए. हेयर यू गो. मैं आगे अर्जुन कपूर को चैलेंज देती हूं' लिखते हुआ अपना एक वर्कआउट सेशन का वीडियो भी शेयर किया था.



अभी-अभी बहुचर्चित फिल्म #पुष्पा द राइज में अपने डांस नंबर से सामंथा बहुत चर्चा में रही थी. समांथा पर फिल्माया गया गाना ऊ अंटावा को लोगों का बहुत प्यार मिला था इस गाने में समांथा और अल्लू अर्जुन की बहुत ही अच्छी  कैमेस्ट्री दिखाई दे रही थी जो लोगों को बहुत पसंद भी आई थी. अपनी अगली फिल्म कानुकुला रेंदु काधल में विजय सेतुपति और नयनतारा के साथ समांथा रूथ प्रभु दिखाई देने वाली है.      

Post a Comment

0 Comments