About Me

अटैक और कैप्टन अमेरिका में टक्कर, क्रिस इवान से जॉन की होगी तुलना

 


ATTACK और CAPTAIN AMERICA में टक्कर, क्रिस इवान से जॉन की होगी तुलना

 जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक पूरे देश में  सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मूवी में जॉन एक्शन मोड में नज़र आ रहे हैं. फिल्म में जॉन अब्राहम को एक सुपर सोल्जर का रोल निभा रहे हैं और जॉन  के पास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम जैसी खासियत है ये मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के टोनी स्टार्क के जे.ए.आर.वी.आई.एस के जैसी है इस फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही लोग अटैक की तुलना 'आयरन मैन' और 'कैप्टन अमेरिका' से कर रहे है.  साथ ही लोगों ने कहा,  फिल्म अटैक से ही बॉलीवुड में मार्वल्स जैसी मूवीज की शुरुवात होगी सोचने वाली बात ये है की क्या अटैक,  'आयरन मैन' और 'कैप्टन अमेरिका' जैसी सुपर डुपर हिट मूवीज को टक्कर दे पाएगी.

VFX और ANIMATION

एक इंटरव्यू में जॉन ने बताया था कि किसी भी फिल्म के बजट का पचास फीसदी अभिनेताओं की फ़ीस होती है. लेकिन फिल्म अटैक में ऐसा नहीं किया गया है फिल्म के पूरे बजट का तीस प्रतिशत वीएफएक्स और एनिमेशन के लिए खर्च किया गया है.अगर हम बात करें हॉलीवुड की एक्शन मूवीज में 100 से 200 मिलियन डॉलर तक का खर्च किया जाता है. एवेंजर्स जैसी मूवीज में 350 मिलियन डॉलर तक का खर्च किया जाता है.

फिल्म का बजट

अगर हम जॉन की इस मूवी की बात करें तो इस मूवी का बजट 55 करोड़ रुपये है. वही मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म 'कैप्टन अमेरिका' जो की लोगों को बेहद आकर्षित कर चुकी है. इस फिल्म का कुल बजट 1,063 करोड़ रुपये है. हॉलीवुड की जानदार फिल्म आयरन मैन का कुल बजट 1062.28 करोड़ रुपये के करीब था. क्रिस इवान की फिल्म का बजट जॉन की फिल्म अटैक से 20 फीसदी ज्यादा है.

अटैक इंस्पॉयर्ड है अमेरीका के एक नागरिक से

जॉन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया की उनकी फिल्म अटैक की कहानी नाथन कोपलैंड नाम के व्यक्ति पर आधारित है. जिसके मस्तिष्क में चिप लगाई गई. जिसके बिजली के नोड्स बाहर चिपके हुआ थे. उसके मस्तिष्क में लगाई हुई चिप उसे इंस्ट्रक्शन देती थी तब ही उनके हांथ और पैर काम करते थे. फिल्म अटैक में उनके इस अवतार को बताया गया है और नाथन कोपलैंड को स्पेशल क्रेडिट भी दिया गया है.

Post a Comment

0 Comments