कई ट्विटर यूजर ने 'केजीएफ चैप्टर 2' के अंतिम सीन की वीडियो बनाकर उसे ट्वीट कर अपनी खुशी का इजहार किया है। इस सीन में अभिनेत्री रवीना टंडन दिखाई देती हैं, जो एक फाइल खोलती नजर आ रही हैं, जिसपर सीआईए लिखा है। जैसे ही इस फाइल को हटाया जाता है तो उसके नीचे एक और फाइल होती है जिस पर केजीएफ चैप्टर 3 लिखा होता है।
I want #KGF3 I need this movie part 3 pic.twitter.com/MFqkV3Fc0w
— Mr Tegali Ansari (@Mrtegaliansari) April 16, 2022
0 Comments