जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे आलिया और रणबीर
मुबंई- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट बहुत दिनों से चर्चा में बने हुए है इनके रिलेशनशिप को लेकर अक्सर ये सुर्ख़ियों में बने रहते है दोनों के फैंस को इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार रहा है इसी बीच अब ख़बरें आ रही है की आलिया और रणबीर की शादी जल्दी ही होने वाली है जो की पंजाबी रीती रिवाजों से की जाएगी। कपूर खानदान की इस पीढ़ी की ये आखरी शादी है इसलिए ये शादी बहुत ही ग्रैंड होगी।
जानिए कब होगी शादी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 17 अप्रैल 2022 को आलिया और रणबीर शादी के बंधन में बंध सकते है.आलिया और रणबीर की शादी की खबरें लाइमलाइट में चल रही है. फैंस को इस शादी का बेहद इंतजार था. जल्दी शादी की वजह आलिया के नाना एन. राजदान की बिगड़ती तबियत माना जा रहा है. नाना की तबियत को देखते हुए आलिया ने जल्द शादी का फैसला लिया है.
दोनों की शादी आरके स्टूडियो में होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी ये है कि आलिया के नाना एन राजदान की हमेशा से इक्षा थी की रणबीर से आलिया की शादी हो., एक करीबी पारिवारिक रूप से 17 अप्रैल को एक चुपचाप शादी की योजना बनाई गई है शादी समारोह आरके स्टूडियो में आयोजित किया जा सकता है. आलिया और रणबीर की शादी पूरे पंजाबी रीती रिवाजों से होगी. जिसका जश्न 13 -14 अप्रैल से होने लगेगा.
कपूर फैमली अपने परिवार को ही अपनी दुनिया मानती है इसलिए वो अपनी परिवार वालों को करीब रखने की पूरी कोशिश करती है. जिसका जश्न बहुत ही बड़ा किया जाएगा. अपना वेडिंग वेन्यू रणवीर कपूर ने खुद ही फाइनल किया है. शादी को वेडिंग प्लानर कम्पनी 'शादी स्क्वाड' संभालेगी. जिसमें लगभग 450 लोग शामिल हो सकते है. हालांकि इस शादी को लेकर अभी तक कोई आधिकारी ऐलान नहीं हुआ है.
रणबीर कपूर की बैचलर पार्टी उनके घर पर ही होगी. जिसमें अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर और अयान मुखर्जी के साथ- साथ उनके करीबी और बचपन के दोस्त भी शामिल होंगे. दोनों की लवस्टोरी की बात करें तो रणवीर और आलिया की मुलाकात फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के दौरान हुई हैं जिसमें दोनों ने साथ में काम किया और दोनों बेहद करीब आ गए. जिसके बाद इनकी रिलेशनशिप की खबरें सामने आने लगी. इनकी जोड़ी कई लोगों के लिए प्रेरणा बानी है फैंस दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद करते है सभी को इनकी शादी का इंतज़ार है. रणवीर और आलिया की शादी की घोषणा जल्दी ही हो सकती है जिसके बाद कपल शादी के बंधन में बंध जायेंगे
It's #Beast & #KGFChapter2 #KGF2 will be releasing from April 14th in our screens !!
— SHUBHAM GIRI (@realshubhmgiri) April 7, 2022
Big Expectation as a Fanboy of KGF Chapter 1 can't wait to see Rocky's Rage on Big Screen 😎#KGF2InRamCinemas #AamirKhan #HrithikRoshan #SussanneKhan, #SabaAzad #JEEMain2022 #kon_jitu_vaghani pic.twitter.com/QiLw0iq8ou
0 Comments